झारखण्ड राँची

सीसीएल गांधीनगर में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में गुरुवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 127 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें 30 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। सभी चिन्हित मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी गांधीनगर अस्पताल में की जाएगी। इसके अलावा अन्य मरीजों को आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं तथा हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और हाइपरटेंशन की भी जांच की गई। शिविर के सफल आयोजन में डॉ. राजकुमार, डॉ. भरत सिंह, डॉ. प्रीति तिग्गा सहित सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सीसीएल द्वारा इस तरह के शिविरों से क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Related posts

राँची रेलमंडल की परिचालित ट्रेनों में सफाई व्यवस्था पर जताया गया असंतोष

admin

मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग वृहद पैमाने पर योजनाबद्ध करेगा काम : उपायुक्त

admin

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बोकारो का दौरा कर विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment