झारखण्ड राँची

सीसीएल जन आरोग्य द्वारा निःशुल्क हृदय सम्बन्धी स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जन आरोग्य केंद्र सीसीएल की ओर से मंगलवार को सुकुरहुट्टू बस्ती, काँके में निःशुल्क ह्रदय रोग सहित सहित अन्य बिमारियों को लेकर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सुकुरहुट्टू बस्ती में विषेशज्ञ डॉक्टरों ने 222 मरीजों की जाँच की और डॉक्टरी सलाह दिया। इस शिविर में विशेष कर होमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन इत्यादि का निःशुल्क जाँच किया गया।

इस शिविर के सफल आयोजन में डॉ. रत्नेश जैन, सीएमएस, सीसीएल, डॉ. मयूरी भट्टाचार्य, डॉ. प्रीति तिग्गा, डॉ. शशिकांत प्रसाद, डॉ. अनीता होरो, डॉ, रजनी कुजूर, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. अंबरीष कुमार, डॉ. दीपाली मौजूद थे।

Related posts

डीपीएस बोकारो की प्रधानाध्यापिका डॉ. सरिता समेत दो शिक्षिकाओं को मिला गार्गी मंजू सम्मान

admin

बोकारो : डीएवी 6 में बच्चों ने योगासन कर मोहा मन ।

admin

कोडरमा जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम के प्रति बोरे ₹1 कमीशन माँगने के विरोध में धरने पर बैठे मजदूर

admin

Leave a Comment