राँची : सीसीएल दरभंगा हाउस द्वारा आयोजित पेंटिंग एवं समूह प्रतियोगिताओं—स्ट्रीट पेंटिंग, रंगोली, फेस पेंटिंग, पॉट डेकोरेशन और लाइफ पेंटिंग—में सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के फाइन आर्ट्स–विजुअल आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभाग के छात्र मिथुन बेदिया और मुस्कान कुमारी ने फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय को गर्व महसूस कराया।
इस उपलब्धि पर प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, डीन डॉ. नीलिमा पाठक, डॉ. राधा माधव झा, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. स्वातिलेखा महतो एवं अन्य शिक्षकों ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी।
