झारखण्ड राँची

सीसीएल द्वारा “कोल इंडिया लिमिटेड के अद्यतन खरीद मैनुअल” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल द्वारा बुधवार को मुख्यालय में “कोल इंडिया लिमिटेड के अद्यतन खरीद मैनुअल” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जीएम (एमएम)/एचओडी श्याम नारायण महतो ने जीएम (एचआरडी) आरके पांडे, जीएम (स्टोर्स), एसएस साह एवं जीएम (एमएम) सुनील सहाय की उपस्थिति में किया।

इस कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों के बीच एक इंटरैक्टिव सत्र हुआ। खरीद नियमावली में नवीनतम बदलावों (The latest changes in the Procurement Manual) और उसके प्रभाव पर चर्चा की गई। वहीं प्रतिभागियों को खरीद मैनुअल (Procurement Manual) के अनुरूप GeM खरीद में नवीनतम मुद्दों के बारे में अवगत कराया गया। सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे “मेक इन इंडिया (Make in India)”, “सार्वजनिक खरीद नीति (Public Procurement Policy)” आदि पर चर्चा हुई।

ज्ञात हो कि सीसीएल द्वारा कर्मियों के ज्ञान को अद्यतन रखने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सामग्री प्रबंधन विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से जिले में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत कार्यक्रम

admin

सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 मे जीत हासिल कर संत जेवियर्स बोकारो के छात्रों ने लहराया परचम

admin

मुख्यमंत्री चंपाई से मिला व्यापारियों का शिष्टमंडल, भयमुक्त वातावरण के लिए ठोस कार्रवाई की माँग की

admin

Leave a Comment