झारखण्ड राँची

सीसीएल ने सीएसआर से सम्बंधित 3 पुरस्कार जीतें

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल ने नई दिल्ली में आईएचडब्ल्यू परिषद (IHW Council) द्वारा आयोजित “8वें सीएसआर हेल्थ इम्पैक्ट अवार्ड” (“8th Health Impact Award”) में 3 पुरस्कार जीते। सीसीएल के अधिकारीगणों ने यह पुरस्कार पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के हाथों प्राप्त किया। सीसीएल ने निम्न तीन श्रेणियों : वर्ष की सबसे नवीन सीएसआर परियोजना (Most Innovative CSR Project of the Year) में स्वर्ण; सीएसआर खेल संवर्धन परियोजना (CSR Sports Promotion Project) में स्वर्ण एवं सीएसआर सतत आजीविका परियोजना (CSR Sustainable Livelihood Project) में कांस्य पुरस्कार जीता।

ज्ञात हो कि सीसीएल सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कंपनी हितधारकों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं सतत विकास को समर्पित कई पहलों का सफलता पूर्वक संचालन करते हुए राष्ट्र की ऊर्जा अवश्यकताओं की पूर्ती करते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है।

Related posts

प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर झारखण्ड डिस्पोजबल एंड पैकिंग मेटेरियल एसोसिएशन ने लोगों के बीच किया पेपर बैग का वितरण

admin

युवा आजसू की प्रतिनिधि सभा संपन्न, बोले सुदेश- “राज्य सरकार ने पाँच साल में सबसे ज्यादा युवाओं को किया निराश”

admin

कतरास मोड़ में स्व. सूर्यदेव सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा जन सैलाब

admin

Leave a Comment