गोमिया झारखण्ड बोकारो

सीसीएल प्रबंधन के द्वारा नदी को प्रदुषित करना और संकीर्ण करना काफी गंभीर विषय है : माधव लाल सिंह

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह शुक्रवार को सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत‌ स्वांग- गोविन्दपूर कोलियरी के उत्तखन्न विभाग क्षेत्र का दौरा किया, ,दौरे के क्रम मे परियोजना के द्वारा कोनार नदी मे ओबी ओवर बडन गिराने से नदी काफी संकीर्ण होने के साथ ही प्रदुषित भी हो रहा श्री सिंह ने कहा कि कोनार नदी क्षेत्र के लिए जीवन दायिनी है ,वही सीसीएल प्रबंधन के द्वारा नदी को प्रदुषित करना और संकीर्ण करना काफी गंभीर विषय है,उन्होंने कहा यह मामला काफी वर्षो से चला आ रहा है जिसपर सीसीएल प्रबंधन के द्वारा सकरात्मक पहल नही किये जाने से नदी का पानी प्रदुषित और संकरा हो रहा है, जो कइ विमारियो को जन्म देने के साथ बिलुप्ति के कगार पर है, उन्होंने कहा इस संबध बहुत जल्द प्रदुषण एंव वन पर्यावरण विभाग झारखंड और केन्द्र सरकार को पत्राचार कर ध्यान आकृष कराया जायेगा ,ताकि कानून सम्मत कार्वाही हो और नदी को संरक्षित किया जा सकता है,उन्होने कहा कोनार नदी में दूषित पानी दोमोदर नद मे जाकर मिल जा रहा है, जिसका कू प्रभाव काफी बडी आवादी को प्रभावित कर रहा है, उन्होने कहा यह काफी दुखद विषय है,सीसीएल प्रबंधन इस दिशा मे पहल करे , नही तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा, यहां कृष्णा निषाद ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की मनमानी और अनदेखी का नतिजा है कि आज कोनार नदी जैसे स्वच्छ और सुध नदी प्रदूषित और बिलुप्त होने के कगार पर है,मौके पर कृष्णा निषाद,अभय दराद,सुमजंय सिंह,मृत्यूजय सिंह,गौतम कुमार,विटू कुमार,मनोज सिंह,विजय सिंह,नरेन्द्र निषाद,कृष्णा सिंहय,मुबारक ,मुन्ना सिंह, सहित कइ लोग उपस्थित थे,

Related posts

Annual Blood Donation Camp organised in ESL Steel Limited’s Siyaljori Plant premises

admin

शाहाबाद की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण : अभाविप

admin

झारखण्ड : पूरे परिवार के साथ मेरे भाई के शादी के रिसेप्शन में चांडिल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

admin

Leave a Comment