नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में “साइबर जागृत भारत” अभियान के अंतर्गत अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM) मनाया गया। इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय और विभिन्न कमांड क्षेत्रों में 29 अक्टूबर को साइबर सुरक्षा क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर साइबर सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपनी समझ प्रदर्शित की।

कार्यक्रमों का समन्वय सीसीएल के सिस्टम्स विभाग द्वारा किया गया। इसके तहत 30 अक्टूबर को मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग की पहचान, डेटा गोपनीयता और मोबाइल सुरक्षा पर चर्चा होगी।
अभियान के दौरान डिजिटल पोस्टर, सूचना बैनर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी जागरूकता संदेश साझा किए गए। साथ ही, Cert-IN अनुमोदित वेंडर द्वारा सीसीएल वेबसाइट का साइबर सुरक्षा ऑडिट पूरा किया गया। इन पहलों ने सीसीएल की साइबर सुरक्षा तत्परता और डिजिटल कार्य संस्कृति को और मजबूत बनाया।
