नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : सीसीएल मुख्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत से हुई। इसके बाद सभी अतिथियों ने परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अपने संबोधन में डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि अम्बेडकर ने देश को ऐसा संविधान दिया, जिसने समान अधिकार और सम्मान का मार्ग खोला। उनकी शिक्षाएँ न्याय, समता और बंधुत्व की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए सीसीएल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
