झारखण्ड राँची

सीसीएल मुख्यालय में मनाया गया कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस

राँची (ख़बर आजतक): कोल इंडिया लिमिटेड एवं सीसीएल के 51वें स्थापना दिवस पर सीसीएल मुख्यालय में भव्य समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा और निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्रशेखर तिवारी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद दोनों निदेशकों ने क्रमशः कोल इंडिया और सीसीएल के ध्वज फहराए। झंडोत्तोलन के उपरांत कोल इंडिया गीत प्रस्तुत किया गया और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर एकता व ऊर्जा का संदेश दिया गया।


अपने संबोधन में मिश्रा ने कहा कि कोल इंडिया देश की ऊर्जा सुरक्षा का मुख्य आधार है, जबकि तिवारी ने इसे नवाचार और तकनीकी प्रगति का प्रतीक बताया। समारोह में शहीद कर्मियों को नमन किया गया और बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

सीसीएल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

admin

बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण – मजबूतीकरण कार्य में गति का मार्ग प्रशस्त

admin

सौहार्द्र और समय प्रबंधन व्यवसाय की सफलता के प्रमुख सूत्र : जगदीप अहलूवालिया

admin

Leave a Comment