झारखण्ड राँची

सीसीएल मुख्यालय में 118 कर्मियों को गरिमामय विदाई


रांची : सीसीएल मुख्यालय में मंगलवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर दिसंबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को ससम्मान विदाई दी गई। मुख्यालय से सेवानिवृत्त 11 कर्मियों सहित सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 118 कर्मचारियों को गरिमापूर्ण विदाई दी गई। समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवाकाल के अनुभवों पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने कर्मियों को जीवन की अगली पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद समाजहित में अनुभव का उपयोग करने की अपील की। इस मौके पर सभी कर्मियों को शॉल, पुष्पगुच्छ व स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related posts

जमीन के मामले से खुद को दूर रखें पुलिस अधिकारी : डीजीपी

admin

संतोष सोनी ने उलगुलान न्याय महारैली पर साधा निशाना, कहा – “यह उलगुलान नहीं ब्लकि महाढकोसला रैली”

admin

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण

admin

Leave a Comment