झारखण्ड राँची

सीसीएल में “कोल इंडिया कंडक्ट रूल्स” पर एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत सीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग में सतर्कता विभाग के सहयोग से “कोल इंडिया कंडक्ट रूल्स” पर एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें सीसीएल के सतर्कता विभाग एवं मानव संसाधन विकास विभाग के अधिकारियों सहित मुख्यालय एवं क्षेत्रों के छत्तीस अधिकारियों ने भाग लिया एवं लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, पूर्व निदेशक (कार्मिक), महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, एल. एन. मिश्रा एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक, मानव संसाधन विभाग, रामाकान्त पांडेय ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कोल इंडिया कंडक्ट रूल्स के महत्व एवं अनुपालन पर प्रकाश डाला।

सीवीओ पंकज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को कोल इंडिया कॉन्सट रूल्स का अध्ययन एवं अक्षरशः अनुपालन करने एवं दूसरों को भी इसके अनुपालन के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया।

एल एन मिश्रा ने अपने व्याख्यान में कोल इंडिया कंडक्ट रूल्स के सभी प्रावधानों, उनके बारीकियों एवं उनके अनुपालन नहीं होने के परिणाम से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन प्रबंधक (कार्मिक), मानव संसाधन विकास विभाग कविता कुमारी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक, मानव संसाधन विकास द्वारा किया गया।

Related posts

17 वर्षीय छात्रा उषा के फांसी लगा के आत्महत्या के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कतरास ईकाई ने स्कूल के प्राचार्य का पुतला दहन किया

admin

बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियां जोरो पर…

admin

स्वदेशी मेला में लोगों को लुभा रही है भदोही की कालीन और कानपुर की अचार

admin

Leave a Comment