नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सीसीएल में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर निदेशक (तक./संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, विभागाध्यक्षगण, सभी विभागों के महाप्रबंधक और अन्य कर्मियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने आयोजन में उपस्थित सभी को सम्बोधित किया। निदेशक (तक./संचा.) एवं निदेशक (का.) ने सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर विशेष पर भ्रष्टाचार मुक्त समाज विषय पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
सीसीएल में सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई
कंपनी की सफलता में सभी का योगदान सराहनीय: हर्ष नाथ मिश्र
सीसीएल मुख्यालय में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हो रहे 12 कर्मी – रश्मि दयाल, महाप्रबंधक (पी/आईआर/भर्ती/समाधान); डॉ. अरुणा हेम्ब्रोम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, केन्द्रीय अस्पताल, गांधीनगर; डॉ. आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, केन्द्रीय अस्पताल, गांधीनगर; डॉ. रागिणी श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, केन्द्रीय अस्पताल, गाँधीनगर: राजेश कुमार जायसवाल, मुख्य प्रबंधक (एमएम); भावेश कुमार राठौर, मुख्य प्रबंधक (का.); अमरेंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक (का.); प्रवीर कुमार सोरेन, मुख्य प्रबंधक (जियोलॉजी), मो. खातिर खान, मुख्य कैशियर-A, मगन मुंडा, वरीय वार्ड बॉय, केन्द्रीय अस्पताल, गाँधीनगर; मुनारी राम, वरीय डम्पर ऑपरेटर एवं कैलाश चंद्र नाइक, सफाई कर्मचारी-III को मंगलवार को सीसीएल परिवार की ओर से एक ‘’सम्मान समारोह’’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर निदेशक (तक./संचालन) राम बाबू प्रसाद तथा निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित थे। इस दौरान अक्टूबर माह में मुख्यालय सहित पूरे सीसीएल से 97 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्म (विडियो क्लिप) प्रदर्शित किया गया। इस वीडियो में कर्मियों ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के यादगार लम्हों को सबसे साझा किया। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के प्रति शुभेच्छा प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी हमारे पूरे सेवा काल में जीवन का एक अभिन्न अंग रही है। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कंपनी के उत्तरोत्तर विकास की कामना की।
निदेशक (तक./संचा.) राम बाबू प्रसाद ने समारोह के मुख्य आकर्षण सेवानिवृत कर्मियों का स्वागत करते हुए कहा आप सभी आज एक सफर को सफलता पूर्वक पूरा करके दूसरे सफर की शुरुआत कर रहे हैं। कंपनी को नई ऊँचाई देने में आप सब का सार्थक प्रयास अनुकरणीय है। राम बाबू प्रसाद ने सभी सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के जीवन के दूसरी पाली के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि कंपनी की सफलता में सभी का योगदान सराहनीय है। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि आपकी मेहनत, लगन और कत्वर्यनिष्ठा से कंपनी दिनानुदिन उन्नयन के मार्ग पर अग्रसर है।
इस दौरान सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।
इस दौरान मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्षा (कल्याण) रेखा पाण्डेय ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्याण विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों का विशेष योगदान रहा।