राँची

सीसीएल में वित्त विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मानव संसाधन विकास विभाग ने सतर्कता विभाग के सहयोग से वित्त पर तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस उद्घाटन सत्र में निदेशक( वित्त) पवन कुमार मिश्रा एवं सीवीओ सीसीएल श्री पंकज कुमार सीसीएल शामिल थे। गणमान्यों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरक भाषण दिए। जीएम (एचआरडी) रामाकान्त पाण्डेय ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर विशेष पर जीएम (वित्त) भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सत्र के दौरान वित्त मैनुअल, जेम खरीद और भुगतान,एसएपी में बजटिंग,निविदाओं में सामान्य त्रुटियाँ आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के वित्तीय ज्ञान और प्रक्रियात्मक दक्षता को बढ़ाना एवं वित्तीय मामलों में बेहतर अनुपालन और प्रभावशीलता को बढ़ावा देना है।

Related posts

हेमन्त सोरेन ने कल्पना संग पीएम मोदी से की मुलाकात, अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया न्योता

admin

राजमहल और साहेबगंज शहर के जर्जर सड़क का निर्माण अविलंब हो: अनन्त ओझा

admin

प्रो गोपाल पाठक बनाए गए विश्वविद्यालय के नए डायरेक्टर जनरल

admin

Leave a Comment