झारखण्ड राँची

सीसीएल में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस गैदरिंग आयोजित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल मुख्यालय के कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार को जीसस क्राइस्ट के जन्मदिवस को समर्पित क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी उपस्थित थे। इस अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनिकी/योजना एवं परियोजना) बी. साईराम एवं निदेशक (वित्त), पवन कुमार मिश्र सहित काफी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे। सभी ने मिलजुल कर भव्य तरीके से इस अवसर को मनाया।

डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीसस क्राइस्ट का जीवन हमें एकता और समरसता का सन्देश देते हुए सभी प्राणियों के प्रति दयालु होना सिखाता है। इस कार्यक्रम का औपचारिक शुरुआत कैंडल जलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय के मसीह समुदाय के कर्मियों ने वाद्य यंत्रों से सुसज्जित गीत-संगीत की प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मसीह समुदाय के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

गणमान्यों ने सेल्फी पॉइंट पे ली अपनी तस्वीर

सीसीएल मुख्यालय में मंगलवार को एक अन्य कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की डिजिटल इंडिया विषय पर आधारित एक सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया। इस दौरान मुख्यालय में लगाए गए इस सेल्फी पॉइंट पर सीएमडी सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनिकी/योजना एवं परियोजना) श्री बी. साईराम, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा एवं सीवीओ पंकज कुमार ने सेल्फी लिया। इसके अलावा मुख्यालय के बड़ी संख्या में कार्मिकों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

ज्ञात हो कि भारत सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में 3 सेल्फी पॉइंट लगाए गए हैं।

Related posts

काँग्रेस की सत्ता की भूख का परिणाम था देश में आपातकाल : सुदेश महतो

admin

अमन तिवारी व असद फेराज के नेतृत्व में झारखंड छात्र मोर्चा की बैठक संपन्न, पुनर्गठन को लेकर शीर्ष नेताओं से मिलेंगे

admin

बोकारो स्टेशन पर प्रसव के दौरान गर्भवती महिला यात्री ने बच्चे को दिया जन्म

admin

Leave a Comment