नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के तहत इस वर्ष “सतर्कता महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 7 और 8 नवम्बर को सीसीएल मुख्यालय परिसर में आयोजित होगा।
इस महोत्सव का उद्देश्य कर्मचारियों व नागरिकों में ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष की थीम है — “Vigilance: Our Shared Responsibility / सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी।”
7 नवम्बर को उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे होगा, जिसके बाद स्ट्रीट पेंटिंग, रंगोली, पॉट पेंटिंग और नारी शक्ति वंदन जैसे कार्यक्रम होंगे। वहीं 8 नवम्बर को फेस पेंटिंग व सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम का समापन वेलिडिक्ट्री सत्र में विजेताओं के सम्मान के साथ होगा। प्रतिभागी पंजीकरण हेतु QR कोड स्कैन कर सकते हैं या संपर्क करें — आलोक गुप्ता: 9771433566, मनीष तिवारी: 9118413325।
