झारखण्ड राँची

सीसीएल में 7 और 8 नवम्बर को आयोजित होगा ‘सतर्कता महोत्सव 2025’

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के तहत इस वर्ष “सतर्कता महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 7 और 8 नवम्बर को सीसीएल मुख्यालय परिसर में आयोजित होगा।

इस महोत्सव का उद्देश्य कर्मचारियों व नागरिकों में ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष की थीम है — “Vigilance: Our Shared Responsibility / सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी।”

7 नवम्बर को उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे होगा, जिसके बाद स्ट्रीट पेंटिंग, रंगोली, पॉट पेंटिंग और नारी शक्ति वंदन जैसे कार्यक्रम होंगे। वहीं 8 नवम्बर को फेस पेंटिंगसोलो सॉन्ग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम का समापन वेलिडिक्ट्री सत्र में विजेताओं के सम्मान के साथ होगा। प्रतिभागी पंजीकरण हेतु QR कोड स्कैन कर सकते हैं या संपर्क करें — आलोक गुप्ता: 9771433566, मनीष तिवारी: 9118413325।

Related posts

बोकारो में नक्सली हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद

admin

बाबूलाल मरांडी के बयान बूथ जीतो, झारखंड और दिल्ली जीतो पर राजद ने साधा निशाना, कहा – पहले रघुवर और अर्जुन मुंडा सहित भाजपा नेता का दिल जीतो फिर दिल्ली जीतने की बात करें बाबूलाल मरांडी

admin

बेहतर शिक्षा से प्रदेश आगे बढ़ सकता है: सुदेश महतो

admin

Leave a Comment