झारखण्ड राँची

सीसीएल सीएसआर टाइम्स अवार्ड 2024 से सम्मानित

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड को अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ” झारखण्ड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी “ राँची में खेल अकादमी के बेहतर संचालन” के लिए PSU श्रेणी में CSR टाइम्स अवार्ड 2024 (गोल्ड अवार्ड) से सम्मानित किया गया। इस दौरान शुक्रवार को गोवा में आयोजित एक समारोह के दौरान यह अवार्ड सांसद, राज्यसभा सदानंद शेट तानावड़े द्वारा प्रदान किया गया। JSSPS परियोजना से जुड़े सीसीएल टीम द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।

ज्ञात हो कि झारखण्ड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी झारखंड सरकार के सहयोग से चलाई जा रही सीसीएल की इस सीएसआर पहल के तहत राज्यव्यापी प्रतिभा खोज के माध्यम से चुने गए 291 लड़कों और लड़कियों को 11 अकादमियों में प्रतिभाशाली एवं अनुभवी कोच द्वारा राँची स्थित राष्ट्रीय खेल संरचना का उपयोग कर मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण एवं स्कूली शिक्षा प्रदान की जा रहा है।

वहीं अधिकांश कैडेट अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अन्य वंचित समुदायों से संबंधित हैं। अकादमी झारखंडी बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं में बदल रही है और लाभार्थियों के जीवन को शिक्षा के साथ खेलों के माध्यम से नयी दिशा प्रदान कर रही है।

Related posts

लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल द्वारा फूड फॉर हंगर कार्यक्रम आयोजित

admin

एक्जाम वॉरियर्स के रुप में शामिल बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का किया अद्भुत प्रदर्शन: किशोर मंत्री

admin

एलआईसी मैदान में स्वदेशी और खादी महोत्सव का भव्य उद्घाटन, देशभर के शिल्पी पहुंचे

admin

Leave a Comment