Uncategorized

सीसीएल स्वांग वाशरी में कार्यरत मजदूरों ने प्रबंधन पर लगाया गलत रिपोर्ट के आधार पर सत्यापन का आरोप

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : सीसीएल स्वांग वाशरी में कार्यरत सैलरी मजदूर में विनोद रजक, चंद्रदेव चौहान, विशेश्वर चौहान ,सरजू नोनिया सहित दर्जनों मजदूरों ने सीसीएल प्रबंधन पर गलत तरीके से जांच रिपोर्ट बना कर अपने साथ नाइंसाफी करने का बात करते हुए मजदूरों ने कहा है कि हम सभी सैलरी मजदूर को सी सी एल प्रबंधन ने कई वर्षों पहले कार्य से बैठा दिया है, इसके बाद नाम और व्यक्ति के सत्यापन हेतु जांच किया गया

जिसमें उम्र के आधार पर सही आदमी को भी गलत करार देकर नौकरी से बेदखल कर दिया गया ,उन्होंने कहा कि उम्र को आधार बनाकर सीसीएल हम सभी मजदूरों को कार्य से वंचित कर दिया हैं ,जो बिल्कुल ही गलत है ,उन्होंने कहा कि हम सभी मजदूर सही मजदूर हैं जो वर्षों से सैलरी में काम करते थे और उसके आधार पर सीसीएल में हमें नियोजन दिया था ,मजदूरों ने यह भी कहा कि हम लोगों के स्थान पर कोई दूसरा मजदूर उस नाम से दावेदार नहीं है ,फिर भी प्रबंधन ने हमें गलत करार देकर नौकरी से वंचित कर दिया जो बिल्कुल गलत हैं, उससे प्रभावित सभी मजदूरों ने उक्त मामले को लेकर सीसीएल प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी सहित कोयला मंत्री और सीबीआई को त्राहिमाम आवेदन देते हुए उचित जांच करने की मांग की है, मौके पर अकल केवट, पुनी राम यादव, प्रदीप विश्वकर्मा , सोमरिया बाई, सबो देवी, विपल बाई ,फुलेश्वरी देवी, उर्मिला देवी, मनमतिया देवी शामिल है,

Related posts

हमारे सभी उम्मीदवार JLKM के सिंबल पर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव: जयराम महतो

admin

ईएसएल ने विश्व जल दिवस 2025 पर जल संरक्षण अभियान चला समुदायों को सशक्त बनाया

admin

श्रावणी मेले के दौरान स्पेशल ट्रेन का परिचालन

admin

Leave a Comment