कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

सी टी सीड की ओर से किसान मिलन समारोह का किया गया आयोजन

आने वाले समय में बेहतर सीड किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा और कम लागत में बेहतर फसल की पैदावार होगी —-अमरदीप विश्वकर्मा

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के उतासारा पंचायत के अंबाडीह गांव में मंगलवार को सी टी सीड की ओर से किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अजीत लोहनी ने की। किसान मिलन समारोह में बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसान और सीड वितरक शामिल हुए।
इस मौके पर क्षेत्र के किसान तालेश्वर महतो, राजू कुमार महतो, निरंजन महतो, निलेश कुमार महतो सहित अन्य किसानों ने वैदेही 99 शंकर सीड की चर्चा की। चर्चा करते हुए किसानों ने कहा कि वैदेही 99 सीड धान फसल के लिए काफी अच्छी है और जिन किसानों ने इस सीड का इस्तेमाल किया है उसकी धान की फसल काफी बेहतर है।सी टी कंपनी के रीजनल मैनेजर अमरदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाले समय में बेहतर सीड किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा और हमारा मानना है कि कम लागत में बेहतर फसल की पैदावार होगी।
इस मौके पर पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, अजीत लोहानी ने किसानों की ओर से किए गए बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Related posts

कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार ने महिला चिकित्सक की दर्दनाक हत्या कांड के विरोध में दिया धरना

admin

43 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन 18 अक्टूबर से होगा शुरू

admin

बैगलेस डे के उद्देश्य पूर्ति के तहत् कार्ड बनाना सराहनीय: फादर अरुण

admin

Leave a Comment