कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

सी टी सीड की ओर से किसान मिलन समारोह का किया गया आयोजन

आने वाले समय में बेहतर सीड किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा और कम लागत में बेहतर फसल की पैदावार होगी —-अमरदीप विश्वकर्मा

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के उतासारा पंचायत के अंबाडीह गांव में मंगलवार को सी टी सीड की ओर से किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अजीत लोहनी ने की। किसान मिलन समारोह में बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसान और सीड वितरक शामिल हुए।
इस मौके पर क्षेत्र के किसान तालेश्वर महतो, राजू कुमार महतो, निरंजन महतो, निलेश कुमार महतो सहित अन्य किसानों ने वैदेही 99 शंकर सीड की चर्चा की। चर्चा करते हुए किसानों ने कहा कि वैदेही 99 सीड धान फसल के लिए काफी अच्छी है और जिन किसानों ने इस सीड का इस्तेमाल किया है उसकी धान की फसल काफी बेहतर है।सी टी कंपनी के रीजनल मैनेजर अमरदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाले समय में बेहतर सीड किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा और हमारा मानना है कि कम लागत में बेहतर फसल की पैदावार होगी।
इस मौके पर पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, अजीत लोहानी ने किसानों की ओर से किए गए बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Related posts

एसबीयू में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित, बोले प्रो पाठक – “शिक्षक पूरे वर्ष सम्मान के पात्र”

Nitesh Verma

BSL NEWS: बीएसएल में सुझाव मेला का आयोजन

Nitesh Verma

श्री राम जानकी पंच देव मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव 6 सितंबर को

Nitesh Verma

Leave a Comment