आने वाले समय में बेहतर सीड किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा और कम लागत में बेहतर फसल की पैदावार होगी —-अमरदीप विश्वकर्मा
रिपोर्ट : पंकज सिन्हा
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के उतासारा पंचायत के अंबाडीह गांव में मंगलवार को सी टी सीड की ओर से किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अजीत लोहनी ने की। किसान मिलन समारोह में बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसान और सीड वितरक शामिल हुए।
इस मौके पर क्षेत्र के किसान तालेश्वर महतो, राजू कुमार महतो, निरंजन महतो, निलेश कुमार महतो सहित अन्य किसानों ने वैदेही 99 शंकर सीड की चर्चा की। चर्चा करते हुए किसानों ने कहा कि वैदेही 99 सीड धान फसल के लिए काफी अच्छी है और जिन किसानों ने इस सीड का इस्तेमाल किया है उसकी धान की फसल काफी बेहतर है।सी टी कंपनी के रीजनल मैनेजर अमरदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाले समय में बेहतर सीड किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा और हमारा मानना है कि कम लागत में बेहतर फसल की पैदावार होगी।
इस मौके पर पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, अजीत लोहानी ने किसानों की ओर से किए गए बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।