झारखण्ड राँची राजनीति

सुदेश ने दिल्ली में हेमन्त से की मुलाकात, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू प्रमुख एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने नई दिल्ली स्थित न्यू झारखण्ड भवन में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर गंगाराम अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बताया कि गुरुजी के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। सुदेश महतो ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इससे पूर्व आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी हेमन्त सोरेन से नई दिल्ली में मुलाकात कर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन को 19 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और किडनी संबंधी समस्याओं के कारण आईसीयू में रखा गया था। सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ उनकी देखभाल कर रहे हैं।

Related posts

एग्जिबिशन का उद्देश्य हमेशा की तरह घर में काम कर रही महिलाओं के व्यवसाय को बढ़ाना : आदित्य विक्रम

admin

मुख्यमंत्री से मिले अरुण कुमार सिंह, विश्व यक्ष्मा दिवस पर वाराणसी में हुए कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन को लेकर श्रेष्ठ कार्य हेतू राँची जिले को मिले गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र भेंट करते हुए

admin

गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल केंपस में धूमधाम से किया गया गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन

admin

Leave a Comment