झारखण्ड राँची राजनीति

सुदेश ने दिल्ली में हेमन्त से की मुलाकात, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू प्रमुख एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने नई दिल्ली स्थित न्यू झारखण्ड भवन में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर गंगाराम अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बताया कि गुरुजी के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। सुदेश महतो ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इससे पूर्व आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी हेमन्त सोरेन से नई दिल्ली में मुलाकात कर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन को 19 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और किडनी संबंधी समस्याओं के कारण आईसीयू में रखा गया था। सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ उनकी देखभाल कर रहे हैं।

Related posts

काँग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित अन्य ने सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाण्डेय को अर्पित की श्रद्धांजलि

admin

कसमार : बाल अधिकार सुनिश्चित करने को लेकर विशेष बाल सभा का आयोजन

admin

उपायुक्त ने स्वयं रक्तदान करके किया रोटरी ब्लड कलेक्शन वैन का शुभारंभ

admin

Leave a Comment