नितीश मिश्रा, राँची
राँची (ख़बर आजतक) : आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी और डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिला तथा पार्टी प्रमुख व पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो की हत्या की साजिशों पर चिंता जताते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मामले की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) से कराने और उनकी सुरक्षा की समीक्षा करने की मांग की।

नेताओं ने बताया कि हाल ही में मुठभेड़ में मारे गए पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा ने भी सुदेश महतो को हिटलिस्ट में रखा था। 2023 में अनगड़ा थाना क्षेत्र में भी उनकी हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था। इससे पूर्व एक राजनेता द्वारा पाँच करोड़ रुपये की सुपारी दिए जाने की बात भी सामने आई थी।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और हसन अंसारी शामिल थे। आजसू नेताओं ने पार्टी के प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की सुरक्षा बहाल करने की भी मांग की।