नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने समस्त झारखंडवासियों को ईद की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों से प्रदेश में शांति, उन्नति एवं समृद्धि आएगी। सभी को ईद की दिली मुबारकबाद।
इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य मोहसिन खान के बरियातू आवास गए जहाँ मुकेश कुमार, शादाब राजा सल्लू, विनीत कुमार, फैज़ खान, सन्नी खान, समीर खान, रमीश खान, विरासत हुसैन इत्यादि उपस्थित थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ईद का पावन पर्व हमें प्रेम, शांति, एकता, परस्पर सद्भाव एवं उदारता का संदेश देता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुकद्दस मौके पर हमें यह संकल्प लेना है कि हम एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मानव जाति के विकास के लिए तथा एक दूसरे की तरक्की के लिए हाथ से हाथ मिला कर चलेंगे।