झारखण्ड राँची राजनीति

सुनील साहू 500 समर्थकों संग राजद में शामिल, पार्टी ने किया भव्य स्वागत

राँची (ख़बर आजतक) : राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में रविवार को एक बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली। लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं साहू समाज के नेता सुनील साहू ने 500 समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर झारखंड राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, बिहार राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मंत्री संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, सत्यानंद भोक्ता, गौतम सागर राणा, रंजन यादव सहित कई नेता मौजूद थे।

राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब वक्त है इसे सत्ता से हटाने का।

राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार से जनता परेशान है। भोला यादव ने कहा कि तेली समाज को सामाजिक न्याय दिलाने का काम लालू यादव ने किया।

मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए लालू जी की विचारधारा जरूरी है। रणविजय साहू ने कहा कि राजद ही वह पार्टी है जो वंचितों को सम्मान देती है। उन्होंने विश्वास जताया कि सुनील साहू के आने से पार्टी और मजबूत होगी।

कार्यक्रम में जोश और उत्साह के साथ नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया।

Related posts

आदिवासी छात्रावास परिसर में आयोजित करम महोत्सव में शामिल हुए हेमन्त सोरेन

admin

प्रबंध प्रशिक्षुओं ने बोकारो इस्पात संयंत्र में दिया योगदान

admin

डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की सामान्य निकाय बैठक संपन्न, शिक्षा क्षेत्र में समन्वय और सहयोग का संदेश

admin

Leave a Comment