झारखण्ड राँची राजनीति

सुप्रियो ने आजसू पर बोला हमला, कहा – “आजसू भाजपा से सीटें माँग रही”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आजसू पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में एक पार्टी केवल दो सीटों पर सिमट गई थी क्योंकि गठबंधन के सहयोगी ने उनका साथ छोड़ दिया था। सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि आजसू भाजपा से सीटें माँग रही है और यह भाजपा के एक नेता ने बताया है। उन्होंने कहा कि आजसू ने 8 सितंबर को युवा वर्ग को मूल मुद्दों से भटकाने के लिए एक सभा का आयोजन किया जिसमें देश की विकास दर और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि ये मुद्दे वर्तमान स्थिति से संबंधित नहीं हैं। भाजपा के चुनाव प्रभारी असम के मुख्यमंत्री जो झारखण्ड में सक्रिय हैं इस बात का प्रमाण हैं कि आजसू को खुद पर भरोसा नहीं है।

हेमन्त सरकार से डर क्यों ?

उन्होंने भाजपा और आजसू से सवाल किया कि वे हेमन्त सोरेन की सरकार से इतना क्यों डरते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हेमन्त सरकार ने समाज के हर तबके के लिए योजनाएँ शुरू की हैं, जो आजसू और भाजपा को परेशानी में डाल रही हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा और आजसू को राजनीतिक परजीवी करार देते हुए आरोप लगाया कि ये दल चुनाव लड़ने और राजनीति करने के लिए दूसरों के सहारे रहना चाहते हैं।

Related posts

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

admin

भारत रत्न की उपाधि के हकदार हैं दिशोम गुरु शिबू सोरेन: विनोद पांडेय

admin

बोकारो में नवनिर्मित श्रम न्यायालय भवन का उद्घाटन, न्यायिक संरचना सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम

admin

Leave a Comment