खेल झारखण्ड पेटरवार बोकारो

सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया अयोजन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड संसाधन केंद्र पेटरवार( बी आर सी) की और से प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो और सदमा कला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने संयुक्तरूप से फीता काटकर और फुटबॉल में किक मार कर की। टूर्नामेंट में पेटरवार प्रखंड के अंडर 15 ओर अंडर 17 वर्ग के कुल 18 टीमों ने भाग लिया।

सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया अयोजन रिपोर्ट : पंकज सिन्हा पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड संसाधन केंद्र पेटरवार( बी आर सी) की और से प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो और सदमा कला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने संयुक्तरूप से फीता काटकर और फुटबॉल में किक मार कर की। टूर्नामेंट में पेटरवार प्रखंड के अंडर 15 ओर अंडर 17 वर्ग के कुल 18 टीमों ने भाग लिया।प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में खेले गए टूर्नामेंट में अंडर 15 ब्वाज में प्रथम उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुकाम, द्वितीय मध्य विद्यालय पेटरवार और तृतीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतीचिरा, अंडर 17 ब्वाज में प्रथम उत्क्रमित हाई स्कूल पतकी, द्वितीय प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार और तृतीय प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल ओरदाना तथा अंडर 17 गर्ल्स में प्रथम स्थान प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार, द्वितीय स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च पेटरवार पेटरवार और तृतीय स्थान पर प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल रांगामाटी रहे। इस मौके पर बी पी ओ इकबाल अतहर वारसी ने बताया कि प्रखंड स्तर में खेले गए टूर्नामेंट में सफल रहे प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाली टूर्नामेंट में भाग लेंगे।, मौके पर सी आर पी विकास चंद्र मेहता, रेफरी मणिलाल सोरेन सहित विभिन्न विद्यालए के शिक्षक मौजूद रहे।


प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में खेले गए टूर्नामेंट में अंडर 15 ब्वाज में प्रथम उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुकाम, द्वितीय मध्य विद्यालय पेटरवार और तृतीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतीचिरा, अंडर 17 ब्वाज में प्रथम उत्क्रमित हाई स्कूल पतकी, द्वितीय प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार और तृतीय प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल ओरदाना तथा अंडर 17 गर्ल्स में प्रथम स्थान प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार, द्वितीय स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च पेटरवार पेटरवार और तृतीय स्थान पर प्लस टू उत्क्रमित हाई स्कूल रांगामाटी रहे।

इस मौके पर बी पी ओ इकबाल अतहर वारसी ने बताया कि प्रखंड स्तर में खेले गए टूर्नामेंट में सफल रहे प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाली टूर्नामेंट में भाग लेंगे।,मौके पर सी आर पी विकास चंद्र मेहता, रेफरी मणिलाल सोरेन सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।

Related posts

सरला बिरला में “लॉ एंड पब्लिक पॉलिसी” टॉपिक का आयोजन

admin

ईड़ी दुर्भावना प्रेरित हो कर किसी के इशारे पर कार्य कर रहीं है : विजय शंकर नायक

admin

हेमंत सरकार है विफल, बेरोजगार युवाओं को नियोजन मिला न बेरोजगार भत्ता

admin

Leave a Comment