झारखण्ड धनबाद

सुरंगा व मुकुंदा पंचायत में पुनर्वास को लेकर बैठक आयोजित

धनबाद:- शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में सुरंगा तथा मुकुंदा पंचायत में पुनर्वास को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।दोनों पंचायतों में बीसीसीएल का एक नया प्रोजेक्ट आने वाला है। इसको लेकर दोनों पंचायत के लोगों को मुआवजा व आवास देने सहित अन्य विषय पर विचार विमर्श किया गया।बैठक के दौरान दोनों पंचायत के लोगों ने उपायुक्त को बताया कि बीसीसीएल ने पहले उनसे जमीन ली थी। लेकिन अब तक उसका मुआवजा नहीं मिला है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला है वे संबंधित अंचल अधिकारी को आवेदन दे। आवेदन प्राप्त होने के बाद इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सतीश चंद्रा, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, बीसीसीएल के महाप्रबंधक एस्सेट, सबंधित एरिया के पदाधिकारी, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

खीरू महतो की अध्यक्षता में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक संपन्न, प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई

Nitesh Verma

शिवराज सिंह चौहान के तर्ज पर हेमन्त सोरेन भी बर्बरता की शिकार हज़ारों आदिवासी मूलवासी बेटियों के परिजनों से माफी माँगकर करें प्रायश्चित: प्रतुल शाहदेव

Nitesh Verma

कतरास कॉलेज से इंटर ना हटे, इग्नू व एनओयू अध्ययन केंद्र खुले एवं बीएड व वोकेशनल कोर्सेज शुरू हो : अभाविप

Nitesh Verma

Leave a Comment