समाहरणालय सभागार में हुआ आयोजन, विभिन्न पदाधिकारियों ने रखी अपनी बात
बोकारो (ख़बर आजतक) : समाहरणालय स्थित सभागार में ” सुशासन सप्ताह ” के समापन अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता चास प्रभाष दत्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।
मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता चास ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि शिकायत के तर्ज पर जो भी समस्या आपके विभाग में या आपके कार्यालय को प्राप्त होती हैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ समाधान करें ताकि संबंधित व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि सही समय पर समस्या को दूर करना ही गूड गवर्नेंस का उदाहरण है।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि मेरी पूरी टीम कार्य निष्ठा के साथ काम करती हैं और आगे भी करेंगी। विभाग में इस तरह के बहुत ऐसे कार्य किए हैं जो गूड गवर्नेंस का बेहतर उदाहरण है। उन्होंने कई उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने कहा कि जिले के कर्मी बहुत ही कर्मठ है जिस विभाग में जो भी समस्या आती है उसे तुरंत दूर कर देते हैं तथा अगर जिन्हें जो समस्या का समाधान नहीं मिल पाता है तो वह आपस में समन्वय बनाकर कार्य करते हैं और उसे दूर करते हैं। मौके पर कई अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखीं।
जानकारी हो कि, 19 – 23 दिसंबर तक जिले भर में सुशासन सप्ताह मनाया गया। इस दौरान शिविर का आयोजन कर केंद्र – राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई। साथ ही, योजना से लाभांवित भी उन्हें किया गया।