नितीश मिश्र
राँची(खबर आजतक): भाजपा का एक शिष्टमंडल पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला।

शिष्टमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए गोड्डा जिले में 11 अगस्त को हुई सूर्या हांसदा की कथित पुलिस मुठभेड़ (सुनियोजित हत्या) मामले की जाँच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से कराए जाने की माँग की। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच केवल सीबीआई ही कर सकती है।
इसके अलावा, शिष्टमंडल ने राँची के नगड़ी क्षेत्र में रैयत किसानों की उपजाऊ भूमि पर प्रस्तावित रिम्स-2 निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का आग्रह किया। भाजपा का कहना है कि किसानों की सहमति के बिना उनकी जमीन पर कब्जा करना अनुचित है। साथ ही किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की भी माँग की गई।
भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि इस संबंध में राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाए।