खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

सेंट जेवियर्स बोकारो: बॉयज अंडर 19 जोनल बास्केटबॉल में शानदार विजय

बोकारो (खबर आजतक): सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने बॉयज़ अंडर 19 जोनल्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता में किया तमाम को पीछे, उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के साथ खिताब अपने नाम किया!
तलदंगा, धनबाद में सोमवार, 24 जुलाई को आयोजित इस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने दिखाए अपने बेहतरीन खिलाड़ी होने की क्षमता। प्रातः 9 बजे शुरू हुए उद्घाटन समारोह में सभी टीमों का स्वागत किया गया। इसके बाद 9:30 बजे पहला मैच खेला गया, जिसमें लयोला स्कूल और DNS CMRI स्कूल के बीच भिड़त हुई, जिसमें DNS CMRI ने 24-8 से जीत हासिल की। अगले मैच में DNS कोरियाडिह और सेंट जेवियर्स बोकारो के बीच खेला गया, जिसमें सेंट जेवियर्स ने 20-18 से जीत हासिल की।
दोपहर 11:30 बजे फ़ाइनल मैच खेला गया, जिसमें DNS CMRI और सेंट जेवियर्स बोकारो के बीच भिड़त हुई। यह मैच गंभीरता से खेला गया, लेकिन अंत में सेंट जेवियर्स ने 17-12 से जीत हासिल की और खिताब जीत लिया।
दोपहर 1 बजे लंच के साथ आयोजकों की विशेष सेवा का भी वर्णन किया गया। लोयोला स्कूल के प्रमुख अतिथि फ़ादर ऑगस्टीन टॉपनो ने प्रोग्राम का अच्छी तरह से संचालन किया। फ़ाइनल मैच के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बास्केटबॉल टीम के कप्तान शशांक राज समेत उनके सभी सहकर्मी – प्रथम चैटर्जी, मो. सादिक राजा, पियूष कुमार, अंकित कुमार, आयुष राज, शश्वत श्रेष्ठ, फ़राज़ खान, सर्थक राठौड़, – वे सभी सम्मानित किए गए, साथ ही उनके कोच शुभम कुमार झा और विधायक श्री शशि शेखर राठौड़ भी सम्मानित किए गए।
सेंट जेवियर्स बोकारो के बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दिखाए गए अद्भुत प्रदर्शन से स्पष्ट होता है कि उनके छात्र न केवल खेल में माहिर हैं, बल्कि वे अनूठी शिक्षा के साथ-साथ खिलाड़ियों के रूप में भी प्रतिष्ठित हैं।

Related posts

बोकारो : सिटी सेंटर के इस नामी मिठाई दूकान मे अपराधियों ने की फायरिंग

admin

एसबीयू में करम पूर्व संध्या पर कार्यक्रम

admin

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर अलका लांबा 30 को आएँगी झारखण्ड

admin

Leave a Comment