झारखण्ड धार्मिक बोकारो

सेक्टर-12सी में जन्माष्टमी पूजा की भव्य तैयारी का शुभारंभ, भूमि पूजन के साथ शुरू हुई कमेटी की पहल

30×60 फीट पंडाल में आकर्षक मूर्ति की स्थापना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे

बोकारो (खबर आजतक): आगामी जन्माष्टमी पूजा 2025 की तैयारियों का शुभारंभ बुधवार को सेक्टर-12सी स्थित चौधरी चरण सिंह पूजा मैदान में भूमि पूजन के साथ हुआ। जन्माष्टमी पूजा कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कमेटी के सभी सदस्य और स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भूमि पूजन किया।

अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि “पूर्व अध्यक्ष के निधन से मन व्यथित है, लेकिन नई कमेटी के गठन के साथ भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पंडाल का आकार 30×60 फीट होगा और आकर्षक मूर्ति स्थापित की जाएगी। सुरक्षा को लेकर अनुमंडल अधिकारी और थाना से अनुमति ली गई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती रहेगी।”

भूमि पूजन कार्यक्रम में कृष्ण कुमार यादव के साथ गुड्डू लाल, मनोज कुमार, सुखदेव यादव, विपुल यादव, भरत सिंह, एस.एन. सिंह, राजाराम सिंह, हीरालाल सिंह, राम दयाल यादव, सुरेंद्र यादव, सूबेदार सिंह और लक्ष्मण सुदामा यादव सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

कमेटी ने जानकारी दी कि आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व हर साल की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा।

Related posts

राज्य स्तरीय तीरंदाजी स्पर्धा में धनबाद जिला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

admin

भाजपा ने इंडी एलायंस के प्रेसवार्ता पर किया पलटवार

admin

चिन्मय मिशन बोकारो में 12 से 17 जून तक ज्ञान यज्ञ
स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती देंगे भक्तिरस से परिपूर्ण प्रवचन

admin

Leave a Comment