झारखण्ड

सेक्टर 12 स्थित बीएसएल के हेल्थ सेंटर नए स्थान पर शिफ्ट

बोकारो (ख़बर आजतक) बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा सेक्टर-12 के निवासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 अप्रैल को सेक्टर 12 स्थित बीएसएल के हेल्थ सेंटर को नए स्थान सेक्टर 12 बी क्वार्टर नं 4067 में शिफ्ट किया गया है. इसका उद्घाटन अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) श्री बी एस पोपली, चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी बी करुणामय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ वर्षा घानेकर, एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ श्रवण कुमार, एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ आनंद कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (मेडिकल स्टोर्स) डॉ राजीव कुमार, डीजीएम (ईएनटी) श्री अशोक कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे. इस नए स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थकेयर दिशानिर्देशों के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. स्वास्थ्य केंद्र सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा संध्या 4:30 बजे से संध्या 6:30 बजे तक कार्यरत रहेगा.

Related posts

आईएचएम राँची में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के छात्रों हेतु स्वागत समारोह का आयोजन

admin

Jharkhand Election 2024: बोकारो की जनता इस बार बदलाव चाहती है : श्वेता सिंह

admin

बोकारो में अपराधी बेलगाम, दिन दहाड़े सड़क पर युवक पर चलाई दर्जनों गोलिया.. मौत

admin

Leave a Comment