झारखण्ड बोकारो

सेक्टर-2 दुर्गा पूजा समिति की बैठक में नई कमेटी का गठन, कल होगी बलि पूजा

बोकारो (ख़बर आजतक) : वर्ष 2025 के लिए सेक्टर-2 दुर्गा पूजा मैदान में दुर्गा पूजा समिति की बैठक राज बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसका संचालन सूचंद प्रजापति ने किया। बैठक में महासचिव पप्पू सरदार द्वारा वर्ष 2024 की पुरानी कमेटी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया।


नई कमेटी में सुरजीत सिंह उर्फ पप्पू सरदार को अध्यक्ष, जगत बंधु लायक उर्फ सोनू लायक को महासचिव, विनोद यादव एवं मनोज सिंह को कोषाध्यक्ष, अरविंद पासवान एवं दिलीप श्रीवास्तव को मेला प्रभारी तथा सूचंद प्रजापति को प्रवक्ता चुना गया। पूजा के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर सिंह की स्मृति में मौन व्रत रखा गया।
मौके पर आनंद मोहन सिंह उर्फ टुनटुन समेत समिति सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने निर्णय लिया कि बलि पूजा मंगलवार को सम्पन्न की जाएगी।

Related posts

बोकारो : फर्जी फेसबुक आईडी से उपायुक्त के नाम का दुरुपयोग, आमजन रहें सतर्क

admin

झामुमो प्रवक्ता के प्रेसवार्ता पर भाजपा का पलटवार

admin

बोकारो : लॉ कॉलेज ने अध्ययनरत लॉ छात्रों से भथुआ ग्राम में लीगल सर्वे कराया

admin

Leave a Comment