Uncategorized

सेक्टर 4 मजदूर मैदान मे अक्षरधाम मंदिर प्रारूप पंडाल मे विराजमान होंगे 16 फिट के गणपति बाप्पा

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान मे दिल्ली के अक्षर धाम का प्रारूप भव्य पंडाल मे विराजमान होंगे 16 फिट के गणपति बाप्पा, इस बावत प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए हनुमान दल के सदस्यों नें बताया की 16 फीट प्रतिमा आकर्षण केन्द्र बना रहेगा जो कि कोलकत्ता के मशहूर कारिगरों द्वारा बनाया जा रहा है.इस 10 दिवसीय मेला मे देश के कोने-कोने से आकर्षक झूला,मिना बाजार तरह-तरह के खेल और खिलौने एवं बच्चों के लिए 3D शॉ के साथ मिक्की माउस झूला रहेगा। इसके साथ ही गणपति बप्पा का प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे पूजन संध्या 4 बजे महाआरती और साथ में हर दिन 551 किलो का महाभोग तरह-तरह के श्रद्वादुओं के लिए हर रोज वितरण होगा। इस प्रेस वार्ता मे हनुमान दल संगठन के मनीष कुमार, विक्की लोहरा, आनंद कुमार, डी.एन. यादव, संजय कुमार , बब्लू जी अंजन कुमार, संतोष यादव, संतोष कुमार, सौरभ, चन्दन, राकेश जी, अजय सिंह, अशोक बाबा, राकेश जी, पप्पु मालाकार, राजेश कुमार,मंतोष साह, दीपक जी, आलोक जी, बलवंत,गौरव विकास और अन्य सदस्यगण लोग उपस्थित थे.

Related posts

भारत आदिवासी पार्टी ने नौ प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

admin

सभी को संगठित होकर समाज का विकास करना है: हरिशंकर

admin

संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर प्रदेश जदयू ने दी बधाई

admin

Leave a Comment