झारखण्ड बोकारो

सेक्टर 4 साईं मंदिर मे जागरण मे झूमें श्रद्धालू, विधायक बिरंची नारायण रहे मौजूद

बोकारो (ख़बर आजतक): जनवृत 4 बीजीएच के गेट नंबर 2 स्थित ॐ साईं दरबार की ओर से छह अप्रैल को जागरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बोकारो विधायक बिरंची नारायण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जिनका स्वागत व अभिनंदन ॐ साईं दरबार के भक्तगण ने किया। कार्यक्रम में भजन व झाँकी प्रस्तुत किया गया। भजन गायक ओम प्रकाश छोटू ने साईं बाबा, मां दुर्गा के भजनों को गाकर सभी भक्तगणों को खूब झुमाया। वहीं आसनसोल से आए जय किशन मंडली के कलाकारों ने राधे कृष्ण की होली, कृष्ण जी के माखन चोरी, शिव-पार्वती विवाह व शिवजी भस्म होली का दिव्य दृश्य प्रस्तुत किया। जिसका सभी भक्तगणों ने आनंद लाभ लिया। ॐ साईं दरबार ट्रस्ट के कार्यकर्ता एवं सभी भक्तगण भक्तिमय हो गए ।

Related posts

झारखंड में भीषण गर्मी से हाहाकार, कई जिलों में रेड अलर्ट

admin

राँची महानगर ने किया जंबो कमिटी का गठन

admin

जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्बर्ट एक्का ने थामा आप का दामन

admin

Leave a Comment