बोकारो (ख़बर आजतक) : पुलिस ने क्षत-विक्षित स्थिति में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नगर के सेक्टर पाँच स्तिथ पेट्रोल पम्प के पीछे के जंगल से बरामद किया है।शव बरामद होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए सेक्टर 4 थाना के थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि इसकी हत्या कुछ दिन पूर्व की गई होगी एवम शव को यहां छुपा दिया गया होगा.उन्होने कहा कि पेट्रोल पंप के समीप गैरेज के पीछे जंगल में शव फेंके जाने की सूचना मिली थी। जिसका सत्यापन करने पर जंगल से शव मिला। पुलिस अब मामले की तहकीकात में जुट गई है।मालूम हो कि जंगलनुमा झाड़ी से व्यक्ति का शव बरामद किया है, पुलिस मिसिंग रिपोर्ट ट्रैकिंग के आधार पर बरामद शव की पहचान कराने के प्रयास में जुटी हुई है।