नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : सेट, सेल इस्पात भवन रांची के गंगा हॉल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप का कर्टेन रेज़र इवेंट आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक श्रवण कुमार वर्मा ने की, जबकि संचार प्रमुख उज्ज्वल भास्कर ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया। वर्मा ने स्टील उद्योग में एआई की बढ़ती उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सॉफ्ट सेक्टर की तरह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी अब एआई तकनीक अपनाने की दिशा में तेजी ला रहा है। उन्होंने एआई आधारित रॉ मैटेरियल ट्रांसपोर्टेशन, ऑप्टिमाइजेशन और निकल-क्रोमियम एलॉयइंग प्रोसेस जैसे उपयोग बताए। ‘प्रचालन में सुधार हेतु एआई और एमएल’ विषयक मुख्य कार्यशाला कल उत्सव हॉल, सेल सैटेलाइट टाउनशिप में आयोजित होगी, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट, सीमेंस और श्नाइडर इलेक्ट्रिक सहित कई तकनीकी भागीदार शामिल होंगे।
