झारखण्ड राँची

सेट, सेल रांची में एआई वर्कशॉप का कर्टेन रेज़र समारोह संपन्न

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : सेट, सेल इस्पात भवन रांची के गंगा हॉल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप का कर्टेन रेज़र इवेंट आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक श्रवण कुमार वर्मा ने की, जबकि संचार प्रमुख उज्ज्वल भास्कर ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया। वर्मा ने स्टील उद्योग में एआई की बढ़ती उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सॉफ्ट सेक्टर की तरह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी अब एआई तकनीक अपनाने की दिशा में तेजी ला रहा है। उन्होंने एआई आधारित रॉ मैटेरियल ट्रांसपोर्टेशन, ऑप्टिमाइजेशन और निकल-क्रोमियम एलॉयइंग प्रोसेस जैसे उपयोग बताए। ‘प्रचालन में सुधार हेतु एआई और एमएल’ विषयक मुख्य कार्यशाला कल उत्सव हॉल, सेल सैटेलाइट टाउनशिप में आयोजित होगी, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट, सीमेंस और श्नाइडर इलेक्ट्रिक सहित कई तकनीकी भागीदार शामिल होंगे।

Related posts

सीएम से मिले सुधांशु नाथ शाहदेव, रथ यात्रा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतू किया आमंत्रित

admin

8 माइल स्टोन में फ्लाइंग रेस्टोरेंट का किया गया शुभारंभ

admin

एनआईपीसीसीडी का नया नाम सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान, 4 जुलाई को राँची में क्षेत्रीय केंद्र का होगा उद्घाटन

admin

Leave a Comment