झारखण्ड दुर्घटना राँची

सेल्फी लेने चक्कर में जोन्हा फॉल में बहा डीपीएस स्कूल का शिक्षक, खोज जारी

नितीश मिश्र, राँची

राँची/अनगड़ा(खबर_आजतक): पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार वारिस से नदी नाले उफान पर है। पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रखण्ड के हुन्डरू फॉल, जोन्हा फौल, सीता फौल इत्यादि फौल अपना रौद्र रूप धारण कर लिए हैं। इन जल प्रपातों के पानी की धारा अपने उफान पर है। इसी बीच भारी बारिश के बीच जोन्हा फॉल घूमने आए राँची का एक पर्यटक गुरुवार को पानी के तेज बहाव में बह गया। अभी तक उसके शव का पता नहीं चल पाया है। उसकी पहचान माइकल घोष (40 वर्ष) अलकापुरी डीबडीह राँची के रूप में हुई है। जो डीपीएस स्कूल राँची का म्यूजिक टीचर था।

जानकारी के अनुसार बताया गया कि माइकल घोष गुरुवार की दोपहर अपने स्कूल के हीं दो शिक्षक साथी पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक समद के साथ कार (यूपी 14 सीएम-1020) में सवार होकर जोन्हा फॉल घूमने आया था। घूमने के दौरान वे तीनों झरने के ऊपर उस स्थान पर चले गए जहाँ से काफी तेज गति से पानी का बहाव झरने में होता है। तीनों साथी झरने के खुबसूरत नजारे का लुत्फ उठा रहे थे। इसी बीच माइकल तेज बहाव के बिल्कुल करीब पहुँचकर सेल्फी लेने लगा। इस क्रम में उसका संतुलन बिगड़ गया और देखते हीं देखते पानी के तेज रफ्तार में बह गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे थानेदार हीरालाल शाह द्वारा स्थानीय पर्यटन मित्रों और ग्रामीणों की मदद से शव की काफी तलाश की गई। पर भारी बारिश के चलते शव का कहीं पता नहीं चला। पर्यटन मित्रों का कहना है कि बारिश थमने के बाद हीं तलाशी संभव हो पाएगा।

Related posts

DJ सार्जन बना चैंपियन, हरिद्वार में जीता ट्रॉफी।
यूपी के रावण डीजे को हराया।

admin

डीपीएस बोकारो में अंतर-विद्यालय कॉमर्स क्विज प्रतियोगिता ‘कॉम क्विज 2024’ आयोजित

admin

उपायुक्त ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

admin

Leave a Comment