रांची (ख़बर आजतक) : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के आर एंड डी सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील (आरडीसीआईएस), रांची द्वारा कच्चे माल के केमिकल विश्लेषण की टेस्टिंग प्रक्रियाओं के मानकीकरण के उद्देश्य से “अभिन्न 2025” नामक डेढ़ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमटीआई), रांची में किया गया, जो आज संपन्न हुआ।
यह आरडीसीआईएस की एक रणनीतिक पहल है, जिसे सेल के डायरेक्टर (टेक्निकल, प्रोजेक्ट्स एवं रॉ मैटेरियल्स) मनीष राज गुप्ता के मार्गदर्शन में शुरू किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन आरडीसीआईएस के कार्यपालक निदेशक संदीप कुमार कर ने किया।
तकनीकी सत्रों में सेल माइंस व संयंत्रों के लगभग 40 प्रतिभागियों ने 17 आरडीसीआईएस अधिकारियों के साथ सहभागिता की। कार्यशाला में एकीकृत एवं मानकीकृत टेस्टिंग प्रक्रियाओं से गुणवत्ता आश्वासन और परिचालन दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
