झारखण्ड बोकारो

सेल कर्मियों को बोनस के नाम पर धोखा मिला : बि के चौधरी

बोकारो (खबर आजतक): आज जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर 9 मे कार्यकारणी की अहम बैठक युनियन के महामंत्री बि के चौधरी के अध्यक्षता मे हुई ।बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने प्रबंधन द्वारा बोनस के नाम पर मात्र 23000/=रूपये कर्मचारीयों के बैंक खाते मे भेजने की प्रकिया के कारण मजदूरों मे प्रबंधन एवं एन जे सी एस के प्रति आक्रोश की जानकारी हर बिभाग के नेताओं ने अपने अपने बिभाग के बिषय मे बैठक के माध्यम से महामंत्री बि के चौधरी एवं सभी उपस्थित सदस्यों के बीच रखते हुए सेल प्रबंधन और एन जे सी गठजोड के कारण पिछले साल मिले राशि की तुलना मे जो मजदूरों ने उम्मीद लगाया था वैसा नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए आज मजदूर आशा भरी नजरों से जय झारखंड मजदूर समाज की ओर देख रहा है। बोनस के नाम पर मजदूरों मे चल रहे चर्चाओं को सुनने के बाद महामंत्री बि के चौधरी ने अपने संबोधन मे कहा कि इसबार का बोनस भुगतान निश्चित रूप से मजदूरों को अपमानित करने बाला है जबकि 90% उत्पादन मे सहयोग करने बाले ठेकाकर्मीयों के साथ घोर अन्याय हुआ है। और इन सारी बातों के पिछे एन जे सी एस का मौन स्वीकार्य लक्षणम् बाली बाते है। अन्यथा 17 अक्टूबर को सेल प्रबंधन द्वारा एन जे सी एस को दुत्कारने के बाद 18 अक्टूबर को हीं इन नेताओ को मजदूर के बीच आकर आन्दोलन और हड़ताल का घोषणा करनी चाहिए था जो नही करना इस बात को परिलक्षित करता है ।अब चूकि एन जे सी एस मे हुए समझोता भी लागू नही हो पाता दुसरी ओर बिना एन जे सी एस का निर्णय प्रबंधन द्वारा लिया जाने लगा तीसरी ओर पहले पांचो युनियन के सहमति पर ही निर्णय हुआ करता था लेकिन अब बहुमत के आधार पर वेज रिविजन जैसा बहुमूल्य समझोता लिया गया इसलिए निश्चित रूप से जिस एन जे सी एस के बैठक मे सलाना करोड़ो रूपया खर्च हो रहा हो उसे भंग कर गुप्त मतदान के द्वारा युनियन का चुनाव होना चाहिए।


बिदित रहे कि 12अक्टूबर को युनियन द्वारा ई डी वर्क्स कार्यालय पर कुम्भकर्ण जगाओ प्रदर्शन के बीच घोषित है की दिपावली के चार दिन पहले हड़ताल का नोटिस देकर छठ व्रत के बाद हडताल किया जायगा और यही घोषणा 18 अक्टूबर को गेट पास सेक्सन के पास बिरोध प्रदर्शन मे किया गया जो मान्य है। बैठक मे मुख्य रूप से:– शंकर कुमार, आर बी चौधरी, एन के सिंह,एस के सिंह, अनिल कुमार, आई अहमद, बादल कोईरी, अमोद कुमार, ओ पी चौहान ,मानिक चंद साह, अभिमन्यु माँझी,आशिक अंसारी, रामा रवानी, रोशन कुमार,सरोज कुमार, कार्तिक सिंह , इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

रांची जमीन विवाद को लेकर मारी गई थी राजेश मुंडा को गोली, एक गिरफ्तार

admin

एगारकुंड प्रखण्ड की पंचायत प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में स्नातक कोटि के प्रखंड स्तरीय सहायक अध्यापकों की बैठक

admin

हैप्पी क्लासरूम पर कार्यशाला

admin

Leave a Comment