SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

सेल मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज में बीएसएल की टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेल के मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज स्पर्धा के फाइनल में एक बार फिर बोकारो स्टील प्लांट की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त किया है. हाल ही में बर्नपुर में आयोजित स्पर्धा के फाइनल में सेल अधिकारियों की बिज़नेस क्विज सक्षम में बीएसएल के वरीय प्रबंधक (ईआरएस) श्री शुभम वर्मा तथा प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) श्री राहुल रंजन पंडा की टीम ने सेकेंड रनर-अप का पुरस्कार अपने नाम किया. इसके अलावा समर्थ नाम से आयोजित सेल के अनधिशासी कर्मियों की बिज़नेस क्विज में बीएसएल के डीएनडब्ल्यू विभाग के ओसीटी श्री दुर्गा प्रसाद एवं श्री नयन चक्रवर्ती की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीतकर बोकरो स्टील प्लांट का मान बढ़ाया है.

बीएसएल की विजेता टीमों को श्री बी पी सिंह, निदेशक प्रभारी (दुर्गापुर एवं इस्को स्टील प्लांट) द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने भी दोनों पुरस्कार विजेता टीमों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.   

Related posts

नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप में 410 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

admin

खातियानी लोहार/ लोहरा समाज के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से की मुलाक़ात

admin

आपकी योजना- आपकी सरकार – आपके द्वारा कार्यक्रम को बनाएं सफलः उपायुक्त

admin

Leave a Comment