झारखण्ड राँची राजनीति

सोनाहातू और ओरमांझी की दो दर्दनाक घटनाओं पर विजय शंकर नायक ने जताया शोक, मुआवजे की मांग

रांची (ख़बर आजतक) : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने सोनाहातू और ओरमांझी में हुई दो दुखद घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा और सरकारी सहायता देने की मांग की है।

सोनाहातू प्रखंड के तेलवाडीह गांव में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें 9 वर्षीय बालक शिवा प्रमाणिक की मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतक मूल रूप से ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड़ गांव का निवासी था और अपने मामा के घर रह रहा था। श्री नायक ने आपदा विभाग से 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार को आवास सहायता देने की मांग की है।

दूसरी घटना ओरमांझी प्रखंड के आनंदी गांव की है, जहाँ लाइनमैन उमेश महतो की 11,000 वोल्ट की विद्युत लाइन ठीक करते समय बिजली विभाग की लापरवाही से मौत हो गई। इस पर गहरा रोष प्रकट करते हुए श्री नायक ने 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि, “सरकार का धर्म है कि वह पीड़ितों के साथ खड़ी हो। इन दोनों घटनाओं में परिवारों ने अपूरणीय क्षति झेली है, ऐसे में त्वरित सहायता और न्याय जरूरी है।”
.श्री नायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से तत्काल कार्रवाई की अपील की है।

Related posts

भाजपा महिला मोर्चा ने सावित्रीबाई फुले व जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाई

admin

वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा

admin

आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो चैप्टर द्वारा सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment