राँची

सोना-चाँदी व्यवसायियों की आम सभा संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सोना -चाँदी व्यवसाय समिति में तत्कालीन उथल पुथल को देखते हुए व्यवसाय समिति की एक पहली बैठक होटल रैनड्यू लालपुर में व्यवसाय समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय बर्मन की अध्यक्षता में की गई। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को सोना-चाँदी व्यवसाय समिति के तत्कालीन अध्यक्ष रवि कुमार पिंकु के कार्यकाल समाप्त होने पर समिति को भंग कर दिया गया एवं जब तक चुनाव न हो जाए कुछ शर्तों के आधार पर रवि पिंकु कार्यवाहक अध्यक्ष के दायित्व में होंगे परंतु वित्तीय संबंधित कोई ठोस निर्णय नहीं लेंगे। इस बैठक में सभी सदस्यों ने एक सुर में जल्द से जल्द चुनाव करवाने की माँग की।

इस बैठक में व्यवसाय समिति के सदस्य क्रमशः संतोष सोनी तथा मुकेश वर्मा ने आगामी 5 फ़रवरी को काँके डैम में राँची ज़िला के संपूर्ण स्वर्ण व्यवसाइयों की एक आम सभा के आयोजन का प्रस्ताव रखा जिसे सभी में सर्व सम्मति से पारित किया। इस आम सभा में चुनाव करवाने के संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त सहित चुनाव पर्यवेक्षक चुने जाएँगे तथा चुनाव के तिथि की घोषणा की जाएगी।

इस बैठक में सभी ने एक सुर में कहा कि तत्कालीन स्थिति को देखते हुए आम सभा ही नई समिति के गठन हेतू उत्तम विचार है ।

इस बैठक में संरक्षक रवींद्र लाल, व्यवसाय समिति पूर्व अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल साहू, पूर्व पहाड़ी अध्यक्ष संतोष सोनी, उमेश प्रसाद, गोपाल सोनी, उदय बर्मन, महेश सोनी, अमित सोनी, विक्रम मल्होत्रा, बिनोद सोनी, प्रताप राव आदि उपस्थित थे।

इस दौरान व्यवसायी दिलीप स्वर्णकार ने बैठक का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Related posts

ईड़ी दुर्भावना प्रेरित हो कर किसी के इशारे पर कार्य कर रहीं है : विजय शंकर नायक

Nitesh Verma

आईएचएम में विश्व मजदूर दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma

भाजपा महिला मोर्चा ने सावित्रीबाई फुले व जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाई

Nitesh Verma

Leave a Comment