झारखण्ड बोकारो

सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं ईद-उल-फितर व रामनवमी का पर्वः उपायुक्त

बोकारो (ख़बर आजतक) : आगामी 11 अप्रैल को होने वाले ईद-उल-फितर/सरहुल एवं 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व के विधि व्यवस्था संधारण को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने किया। सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-फितर एवं रामनवमी का पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी,अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी,सभी थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।


उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-फितर एवं रामनवमी का पर्व मनाएंगे। सभी थाना प्रभारी – बीडीओ/सीओ अलर्ट रहेंगे,जहां शांति समिति की बैठक नहीं हुई है वहां अविलंब शांति समिति की बैठक करेंगे। बैठक में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो,इसे थाना प्रभारी/बीडीओ-सीओ सुनिश्चित करेंगे। सभी डीजे संचालकों के साथ बीडीओ-सीओ/थाना प्रभारी अपने स्तर से भी बैठक करेंगे। डीजे में किसी भी तरह की आपत्तिजनक/अश्लील गाने को बजाया नहीं जाएगा। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी इसकी मानीटरिंग कर सुनिश्चित करेंगे। अखाड़ा दल अपने वोलेंटियर्रस के नामों की सूची, उन्हें अलग टी सर्ट/पहचान पत्र आदि जारी करेंगे। जुलूस के दौरान कोई भी घातक हथियार नहीं ले जाएंगे। सभी अखाड़ों की वीडियोग्राफी होगी/सोशल मीडिया पर सतत निगरानी होगी।

सभी जुलूस में मेडिकिल कीट उपलब्ध हो। जुलूस का जो निर्धारित रूट है,वहीं रहेगा इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। धार्मिक स्थलों पर भी सभी संबंधित सतर्क रहेंगे। आवश्यकता अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी – ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। इसका आकंलन चास – रमो अनुमंडल पदाधिकारी करते हुए जिला को एक – दो दिन में प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। बीडीओ-सीओ/थाना प्रभारी को अपने सूत्रों को सक्रिय करने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिला को उपलब्ध है। सभी कि प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या घटना पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगे। डीसी – एसपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखने की बात कहीं। द्वय पदाधिकारियों ने आम जनों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने। अगर कुछ संदिग्ध होता है तो अविलंब स्थानीय बीडीओ/सीओ – थानों प्रभारियों को सूचित करने की अपील की,प्रशासन अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। उधर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार एवं अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने क्रमवार बीडीओ/सीओ – पुलिस पदाधिकारियों/थाना प्रभारियों से पूर्व की घटना एवं वर्तमान स्थिति, क्षेत्र के माहौल के संबंध में पूछा जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी आशिष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार,नजारत उप समाहर्ता कुमार कनिष्क,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी/बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

केनरा बैंक ने रिवाइज की FD पर ब्याज दरें, अब इतना मिलेगा इंटरेस्ट

admin

दिव्यांग पत्रकार के साथ प्रखंड कर्मी ने किया बदतमीजी, पत्रकारों मे आक्रोश

admin

भाषा- खतियान आंदोलनकारी इमाम सफी लड़ेंगे बोकारो से चुनाव, विस्थापितों को दिलाएंगे न्याय

admin

Leave a Comment