नितीश मिश्रा
रांची : सरला बिरला विश्वविद्यालय में आयोजित एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम में इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स, ग्रेटर ह्यूस्टन के कार्यकारी निदेशक श्री जगदीप अहलूवालिया ने कहा कि सौहार्द्र और समय प्रबंधन किसी भी सफल व्यवसाय के मूल तत्व हैं। उन्होंने ह्यूस्टन पोर्ट क्षेत्र को भारतीय निवेशकों के लिए अनुकूल गंतव्य बताते हुए वैश्विक व्यापार अनुभव साझा किए।
अहलूवालिया ने एनर्जी, हेल्थकेयर, एयरोस्पेस, रिसर्च और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में अवसरों पर प्रकाश डाला। ह्यूस्टन की प्राकृतिक संपदाओं, तकनीकी सुविधा, मेडिकल शोध और टैक्स बेनिफिट को निवेश के लिए लाभकारी बताया।
कार्यक्रम में झारखंड चेंबर और उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में एसबीयू महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक और कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने उनका आभार व्यक्त किया।
