झारखण्ड दुर्घटना

स्कूटर के इंश्योरेंस पर हो रहा था बाबा सम्राट बस का परिचालन, डीसी ने दिए जांच के आदेश

डिजिटल_डेस्क

गिरिडीह (ख़बर आजतक): बीते रविवार को बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुई है और जिसमें चार लोगों की जान चली गई है उस बस का इंश्योरेंस नहीं है। दुर्घटना ग्रस्त बाबा सम्राट बस का आरसी नंबर जेएच 07H /2906 है और आरसी में मालिक का नाम राजू खान दर्ज है।जबकि इस आरसी नंबर पर जब इंश्योरेंस पेपर की जांच की गई तो उसमें पॉलिसी नंबर 1130003123010240021524 है और वाहन के मॉडल में बजाज स्पीरिट दर्ज है जो स्कूटर है। यह पॉलिसी पंकज कुमार के नाम से जारी की गई है और इसमें रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी गुमला दर्ज है।इधर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दुर्घटना की जांच के साथ-साथ वाहनों के कागजातों की भी जांच का आदेश जारी किया है। उपायुक्त नें चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी की रिपोर्ट आने पर दोषी पाये जाने पर वाहन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। श्री लकड़ा ने बताया कि जांच कमेटी में एसडीओ, एसडीपीओ, डीटीओ और एमवीआइ को शामिल किया गया है।

Related posts

सीसीएल बना सीएसआर लीडरशिप अवार्ड विजेता

admin

हाथों की स्वच्छता कीटाणु को फैलने से रोकने और संक्रमण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है: प्रमोद कुमार झा

admin

सरला बिरला में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम सह फोटो प्रदर्शनी का समापन

admin

Leave a Comment