झारखण्ड धनबाद

स्कूलों में की वाहनों की जांच के क्रम में 3.90 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया

सरबजीत सिंह

धनबाद:- धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में चैतन्य टेक्नो स्कूल नावाडीह, डॉ. जे.के. सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग नावाडीह, डी-नोबिली स्कूल भूली तथा माउंट लिटेरा जी स्कूल भूली में स्कूली वाहनों की जांच की गई। वहीं लगभग 70 वाहनों की जांच की गयी तथा 57 वाहनों पर 3,90,700 रुपए का चालान किया गया।

स्कूली वाहनों में सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी के मानकों के अनुसार वाहनों की जांच की गई तथा मोटर यान अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालान किया गया।इसके बाद टीम ने छ: पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान तथा पेट्रोल पंपों पर आवश्यक सुविधा की जांच कर सर्वे किया।

Related posts

राजद ने विश्व आदिवासी दिवस पर किया पौधारोपण

admin

स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों का ‘जागो भारत’ नुक्कड़ नाटक, जन-जागृति और कर्तव्यबोध का संदेश

admin

बोकारो : जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम,99.58 परेसंटाइल मे साथ आकृति हुई टाॅपर

admin

Leave a Comment