राँची

स्टील फैब्रिकेशन उप समिति की बैठक संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): चैंबर के स्टील फैब्रिकेशन उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में स्टील इंडस्ट्री से जुडे व्यापारियों को चैंबर की सदस्यता सूचि में जोड़ने के प्रयास पर चर्चा की गई साथ ही एमएसएमई व सिडबी द्वारा उद्यमियों को दी जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक के दौरान स्टील की कीमतों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए सरकार से इस पर विचार का आग्रह किया गया।

इस बैठक में उप समिति चेयरमेन अनिश सिंह, सदस्य किशन अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।

स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति की बैठक संपन्न

झारखण्ड चैंबर के स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई। यह कहा गया कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण ठंड के समय में भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। राँची नगर निगम से यह माँग की गई कि शहर के सभी इलाकों में फाॅगिंग की जाए तथा नालियों के अंदर मच्छर मारने वाली कड़ी दवा डालकर लार्वा को खत्म किया जाए।

इस बैठक में उप समिति चेयरमेन किशन अग्रवाल, सदस्य अनिश सिंह, सुनिल अग्रवाल, अनुराग कुमार, अजय कुमार, धीरज ग्रोवर आदि उपस्थित थे।

Related posts

राज्यपाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके तस्वीर पर अर्पित की श्रद्धासुमन

admin

सरला बिरला में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, ‘ क्वांटम विज्ञान व तकनीक में हालिया प्रगति’ विषय पर की गई चर्चा

admin

कोकर टुंकी टोला में चैत्र जतरा सह सरहूल मिलन का आयोजन

admin

Leave a Comment