झारखण्ड राँची राजनीति

स्थानीय नीति और नियोजन नीति पर केवल राजनीति कर रही हेमन्त सरकार: बाबूलाल मरांडी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की झामुमो काँग्रेस और राजद की ठगबंधन सरकार जनता को बार बार ठग रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति के मुद्दे पर राज्य सरकार केवल राजनीति कर रही है।राज्य के लाखों बेरोजगार, प्रशिक्षित युवाओं के दुख दर्द से सरकार को कुछ भी लेना देना नही है।

उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पाँच लाख लोगों को रोजगार की बात करने वाली सरकार आज न नियोजन नीति स्पष्ट कर रही न स्थानीय नीति। जबकि यह विषय पूरी तरह से राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। लेकिन राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में लाखों पद खाली हैं लेकिन सरकार 26001 शिक्षकों की वैकेंसी निकालकर अपने खिलाफ बढ़ते आक्रोश को दबाना चाहती है। सरकार को पहले स्पष्ट करना चाहिए की आखिर राज्य की स्थानीय और नियोजन नीति क्या है ? राज्य सरकार आखिर किस आधार पर बहाली करेगी।

Related posts

3rd मेकॉन इन्विटेशन वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 की जोरदार शुरुआत

admin

महान स्वतंत्रता सेनानियों का शहादत दिवस मनाने में हमे गर्व महसूस होता है : मंजूर अंसारी

admin

रविवार को अपने सहयोगियों के साथ पंजाबी भवन में भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगी ज्योति चावला

admin

Leave a Comment