झारखण्ड धनबाद

स्पंदन का पहला वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- धनबाद के सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन स्पंदन द्वारा अपने पहला वर्षगांठ पर बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल कोयला नगर धनबाद मै चैरिटी शो का आयोजन कर अपना पहला वर्षगांठ मनाया। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत हुआ। इस कार्यक्रम में कोलकाता के लोकप्रिय बैंड ने उपस्थित दर्शकों का खूब पसंद आया।

आपको बता दे की स्पंदन कल्चर प्रोग्राम के साथ ही साथ सामाजिक कार्य और जरूरतमंदों का सहायता पिछले एक साल से करते आ रहे हैं!इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मनोज मजूमदार सेक्रेटरी बरनाली सेनगुप्ता के अलावे लीलामय गोस्वामी, कोरुनामोय हालदार, सुरजीत पाल,सैकत मल्लिक,आरोबिंदो बनर्जी,नीलकमल खवास,देबदास सेन गुप्ता,राहुल हालदार,बबलू गाँगुली,सुभाशिष गुप्ता और सांजुक्ता गोस्वामी अहम भूमिका रही।

Related posts

फिक्की की राष्ट्रीय कार्यसमिति की गुवाहाटी में आयोजित बैठक में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन हुए शामिल

admin

error

admin

“एक शाम युवाओं के नाम” 12 जनवरी से, हरमू मैदान में

admin

Leave a Comment