राँची (ख़बर आजतक): दुमका जिला के हंसडीह थाना क्षेत्र में स्पेन की महिला से गैंगरेप होना झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की घटना है सरकार से गंभीरता से ले. उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने स्पेन की महिला से गैंगरेप होने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहीं । उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की घटना है जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और सरकार को गंभीरता पूर्वक कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति फिर से ना हो सके ।
श्री नायक ने आगे कहा है की इन दिनो झारखंड में महिलाओं के साथ हत्या बलात्कार, गैंगरेप, छीना झपटी, की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और सरकार धृतराष्ट्र की तरह मुक दर्शक बनी बैठी है । संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी इस घटना के कड़े शब्दों में निंदा करती है और राज्य के पुलिस महानिदेशक से मांग करती है कि अगर एक सप्ताह के अंदर में सभी गैंगरेपियों को गिरफ्तारी नहीं किया गया तो गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ फिर सड़क पर आंदोलन करने का काम किया जाएगा । इन्होंने यह भी कहा है कि कि इस सरकार में राज्य में विधि व्यवस्था चौपट होती जा रही है राज्य कि आम आवाम जनता लूट हत्या चोरी बलात्कार की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है सरकार विधि व्यवस्था को दुरुस्त करें और पुलिसिया व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तथा आम जनता कैसे सुरक्षित रहे इस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर राज्य के डीजीपी को सख्त निर्देश दे कि राज्य में विधि व्यवस्था किसी भी हालत में खराब ना हो इसके लिए कड़े से कड़े उपाय किया जाए ।