झारखण्ड राँची

स्वचालित डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का किया उद्घाटन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची/पिपरवार(खबर_आजतक): पिपरवार में अशोका परियोजना की आरएफआईडी आधारित स्वचालित डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट (डीडीयू) का उद्घाटन मंगलवार को सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने किया। अशोका डीडीयू स्वचालन लागू करने वाली पहली परियोजना है। इस उद्घाटन समारोह में महाप्रबंधक (सीसीएमसी), महाप्रबंधक (उत्खनन) और पिपरवार के क्षेत्रीय महाप्रबंधक भी मौजूद थे।

वहीं अपने संबोधन के दौरान, सीवीओ श्री कुमार ने प्रौद्योगिकी और पारदर्शिता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि 63 डीडीयू में से 59 पहले ही डिजिटल हो चुके हैं और उनका स्वचालन जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने 93% कोयला ग्रेड हासिल करने के लिए सीसीएल प्रबंधन को बधाई भी दी।

पिपरवार क्षेत्र के अपने दौरे में पंकज कुमार ने अशोका ओपन कास्ट (ओसी) परियोजना, कायाकल्प वाटिका का दौरा किया और एक वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने नव विकसित सौर संयंत्र का भी दौरा किया।

इस दौरान अपने दौरे के समापन पर उन्होंने पिपरवार क्षेत्र के अधिकारियों को संबोधित किया तथा पारदर्शी एवं प्रौद्योगिकी-संचालित संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया।

Related posts

“सुझाव आपके, संकल्प हमारे” जनभागीदारी के साथ जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा भाजपा का घोषणा पत्र : बिरंची नारायण

admin

BSL NEWS: बीएसएल सीआरएम-3 के एचडीजीएल में बना नया रिकॉर्ड

admin

वेदांता ईएसएल ने जीविका परियोजना के तहत अगरबत्ती निर्माण इकाई का किया उद्घाटन

admin

Leave a Comment